(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, 500 अंक उछलकर सेंसेक्स 60,300 के पार, निफ्टी 17750 के करीब
Stock Market Opening: आज आईटी शेयरों की बदौलत घरेलू शेयर बाजार को बड़ा सहारा मिला है और स्टॉक मार्केट जोरदार तेजी के साथ हरे निशान में खुलने में कामयाब रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई है और नए कारोबारी हफ्ते की ओपनिंग में ही सेंसेक्स 60,000 के पार निकल गया है. निफ्टी में भी 17680 का लेवल पार हो गया है और आज आईटी शेयरों की जबरदस्त उछाल ने बाजार को ऊपर खींचा है. बैंक निफ्टी की आज जोरदार तेजी के साथ शुरुआत हुई है और 41525 के पार निकल गया है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स ओपनिंग के समय 198.07 अंक या 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 60,007.04 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 86.00 अंक यानी 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 17,680.35 पर खुलने में कामयाब रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में उछाल है और 2 शेयर गिरे हैं. निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और केवल 6 शेयर गिरावट के लाल निशान में हैं.
सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स-निफ्टी की चाल
सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल आ गया है और ये 60300 के पार निकल गया है. निफ्टी में भी करीब 150 अंकों की मजबूती देखी जा रही है और ये 17750 के आसपास आकर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर
सबसे ज्यादा आज एचसीएल टेक, इंफोसिस, पावरग्रिड, विप्रो, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, टाइटन, एनटीपीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों के नाम
आज सेंसेक्स के दो ही शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जिनमें अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के नाम हैं.
निफ्टी के सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
निफ्टी के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सारे सेक्टर इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.46 फीसदी की उछाल आईटी शेयरों में देखी जा रही है और 1.35 फीसदी का उछाल ऑयल एंड गैस शेयरों में है. मेटल शेयरों में 1.29 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपन में शेयर बाजार की चाल कैसी रही
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में हरियाली देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 219.91 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 60028 के लेवल पर था. एनएसई का निफ्टी 89.10 अंक या 0.51 फीसदी चढ़कर 17683.45 के लेवल पर दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें
RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अडानी मामले में SEBI पर उठाए सवाल, मॉरीशस की फर्मों का किया जिक्र