Stock Market Update: सुबह की सपाट शुरुआत के लगभग एक घंटे बाद शेयर बाजार में गिरावट आ गई है. सेंसेक्स में 10.08 बजे 707.30 अंकों या 0.86 फीसदी की गिरावट के बाद 81,493.85 पर ट्रेड देखा जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स में आज 81,484 तक का डे लो यानी दिन का निचला स्तर देखा गया है. एनएसई का निफ्टी 201.75 अंकों या 0.80 फीसदी की गिरावट के बाद 24,943 पर आ गया है.
बीएसई सेंसेक्स की रौनक हुई गायब
सुबह 10.30 बजे तक सेंसेक्स की शुरुआती तेजी गायब हो गई थी और ये 704.61 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर 81,496 तक आ गया था. यानी इसने 82,000 का लेवल तोड़ा है और ये 82,000 के नीचे फिसला है. सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 25 शेयरों में गिरावट का असर देखा जा रहा है और ये शेयर लाल निशान में देखे जा रहे हैं. गिरने और चढ़ने वाले शेयरों को जानने के लिए देखें तस्वीर-
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 30.08 अंक गिरकर 82,171 पर खुला है जबकि एनएसई का निफ्टी 51.40 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 25,093 के लेवल पर खुला है. बैंक निफ्टी में 51200 के लेवल पर शुरुआत हुई है.
शेयर बाजार के ओपनिंग मिनटों में क्या था ट्रेड
शेयर बाजार की शुरुआत में आज ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है. शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही आईटी शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक शेयरों में भी हलचल देखी जा रही है. ओपनिंग मिनटों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. एसबीआई के शेयर में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.
कैसा है निफ्टी में कारोबार
एनएसई निफ्टी में आज 233.70 अंक या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 24,911.40 के लेवल पर आ गया है और इसके 50 में से 48 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. एनएसई में 5 ट्रेडिंग सेशन के बाद निफ्टी ने 25,000 का लेवल तोड़ा है और आज ये दिन का उच्च स्तर 25,168.75 तक गया था.
ये भी पढ़ें