Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज तेजी का दिन दिखाई दे रहा है और घरेलू बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर बाजार में कल तेजी के साथ ही कारोबार बंद हुआ था और आज तेजी जारी रहने के संकेत दिखाई दे रहे हैं.
आज कैसे खुला बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 54,574.43 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 16,273.65 के लेवल पर खुला है. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 16200 का स्तर पार कर लिया है और सेंसेक्स 54550 के ऊपरी लेवल पर था.
प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार आज 394 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 54572 के लेवल पर दिखाई दे रहा था और निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 16273 के लेवल पर नजर आ रहा था.
निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में एनएसई का निफ्टी अपने 50 शेयरों में से 40 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 10 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 289 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 35,209 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज मेटल और रियल्टी सेक्टर के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में बने हुए हैं. सबसे ज्यादा तेजी बैंक और आईटी शेयरों में देखी जा रही है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी उछाल पर हैं. रियलटी शेयरों में 0.46 फीसदी और मेटल शेयरों में 0.36 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयरों में एलएंडटी, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों के नाम शामिल हैं.
आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स और आयशर मोटर्स के शेयरों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
HDFC Bank Loan Costly: एचडीएफसी बैंक ने बढ़ा दिया MCLR, जानिए कितना महंगा हुआ आपके लिए लोन
Mother Dairy: मदर डेयरी ने खाने के तेल के दाम घटाए, जानें कितने घटे सोयाबीन और राइस ब्रान ऑयल के दाम