Stock Market Opening: शेयर बाजार के लिए आज संकेत काफी अच्छे हैं और बाजार में आज वीकली एक्सपायरी के दिन तेजी के साथ ओपनिंग हुई है. फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बढ़त के दम पर घरेलू शेयर बाजार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी ने बाजार खुलते ही 17750 का लेवल पार कर लिया है और सेंसेक्स 59400 के ऊपर निकल गया है. 


कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसक्स 346.08 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 59,374.99 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 123.75 अंक चढ़कर 0.70 फीसदी की उछाल के साथ 17,748 पर ओपन हुआ है. 


ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल
बाजार खुलते ही ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स और निफ्टी अहम लेवल के ऊपर निकल गए हैं. सेंसेक्स 463.92 अंक यानी 0.79 फीसदी की उछाल के साथ 59,492 पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी 130.50 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 17,754 पर आ गया है. 


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
बाजार में सेंसेक्स के सभी 30 के 30 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 46 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 343 अंक ऊपर चढ़कर 0.87 फीसदी बढ़ा है और 39799 पर ट्रेड कर रहा है. 


किन शेयरों में दिखा उछाल
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जिनमें भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में तेजी है. सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन, आईटीसी, मारुति, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो, टाटा स्टील, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस भी चढ़े हैं. शियन पेंट्स, नेस्ले, एचयूएल, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 


किन शेयरों में रही गिरावट
निफ्टी के शेयरों में कोल इंडिया, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल हैं.


प्री-ओपनिंग में बाजार कैसा रहा
आज के प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में तेजी देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 341 अंक ऊपर चढ़कर 59370 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 88 अंकों की बढ़त के साथ 17712 पर कारोबार कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


Budget 2023-24: वित्त मंत्रालय बजट तैयार करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से करेगा शुरू


Petrol Diesel Rate Today: पटना, चंडीगढ़ से जयपुर, भोपाल सहित अपने शहर के पेट्रोल डीजल के रेट जानें