Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए आज हल्की तेजी के साथ ही कारोबार की शुरुआत हुई है. ग्लोबल संकेतों से कोई खास सपोर्ट तो नहीं मिल रहा है पर घरेलू निवेशकों की खरीदारी के दम पर स्टॉक मार्केट की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे थे पर ओपनिंग मिनटों में ही तुरंत लाल निशान में फिसल गए थे.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 57.83 अंक की तेजी के साथ 60,805.14 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 20.10 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 18,121.30 पर खुलने में कामयाब रहा.
9 बजकर 23 मिनट पर बाजार का हाल
सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर शेयर बाजार में लाल निशान देखा जा रहा है. सेंसेक्स 223.36 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 60,523.95 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 55.15 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 18,046.05 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है और 31 शेयरों में कमजोरी के साथ लाल निशान में ट्रेड चल रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स में देखें तो हरे निशान में कारोबार करने वाले सेक्टर कम हैं और लाल निशान वाले सेक्टर ज्यादा हैं. तेजी वाले सेक्टर्स में ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. वहीं आईटी, एफएमसीजी, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में गिरावट हावी है.
सेंसेक्स के किन शेयरों में तेजी और गिरावट
टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एमएंडएम, पावरग्रिड, सन फार्मा, टाइटन, एचयूएल, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, विप्रो, रिलायंस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
कैसा रहा मार्केट की प्री-ओपनिंग में कारोबार
आज घरेलू शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बाजार में मामूली तेजी दर्ज की गई. बीएसई का सेंसेक्स 43.64 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के बाद 60790 के लेवल पर था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 29.65 अंक यानी 0.16 फीसदी चढ़कर 18130 के लेवल पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें
HDFC Bank Loan Costly: एचडीएफसी बैंक और IOB ने बढ़ा दिया MCLR, जानें कितने महंगे हो जाएंगे आपके लोन