Stock Market Opening: शेयर बाजार आज तेजी के साथ ही आगे बढ़ रहा है और इसकी चाल मजबूत है. कल की सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी आज भी जारी है और मार्केट में तेजी का सेंटीमेंट नजर आ रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल कैसी थी
स्टॉक मार्केट के प्री-ओपनिंग में भी आज शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 151.62 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 61915 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 37 अंक यानी 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 18301 के लेवल पर था.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में जोरदार तेजी है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
आज कैसे खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स आज 115.43 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 61,879.68 पर ओपन हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 39.00 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 18,303.40 के लेवल पर खुला है.
आज किन सेक्टर्स में तेजी-गिरावट
आज एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी सेक्टर्स में मजबूती देखी जा रही है. मेटल सेक्टर में 0.75 फीसदी और ऑटो सेक्टर में 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.
किन शेयरों में है उछाल
टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एलएंडटी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, टीसीएस, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
ये भी पढ़ें
Fitch Ratings: खुशखबरी, ग्लोबल रेटिेंग एजेंसी फिच ने भारत को दी 'BBB' रेटिंग, जानें इसका फायदा