(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर ओपन-सेंसेक्स 71,000 के करीब
Stock Market Opening: शेयर बाजार में तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है और आज फिर सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल है. नई तेजी में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने में कामयाब रहे हैं.
Stock Market Opening: शेयर बाजार में तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है और इसमें रोजाना नए-नए रिकॉर्ड लेवल देखे जा रहे हैं. आज सेंसेक्स और निफ्टी ने नए शिखर पर शुरुआत की है. बैंक निफ्टी भी नए ऐतिहासिक लेवल पर ओपन हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप की बंपर तेजी का सिलसिला जारी है.
कैसी रही बाजार की धमाकेदार शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 289.93 अंक या 0.41 फीसदी की ऊंचाई के साथ 70,804 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 104.75 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 21,287 पर खुला है.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर उछाल के साथ तो 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.76 फीसदी और इंफोसिस 1.67 फीसदी की उछाल पर हैं.
निफ्टी की कैसी है तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में उछाल बना हुआ है और ये तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं 10 शेयरों में गिरावट की लामिमा छाई हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में इंफोसिस 2.29 फीसदी, हिंडाल्को 2.19 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.94 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. युनाइटेड फॉस्फोरस में 1.92 फीसदी की बढ़त है और टाटा स्टील 1.55 फीसदी की मजबूती पर बना हुआ है.
बैंक निफ्टी में ओपनिंग के आधे घंटे बाद ऊपरी लेवल से गिरावट
बैंक निफ्टी में ओपनिंग के समय रिकॉर्ड ऊंचाई देखी गई और ये 47,987 के लेवल तक ऊपर गया था. इसमें अब 48000 के जाने के संकेत नजर आ रहे हैं. ओपनिंग के समय सभी 12 शेयरों में तेजी का हरा निशान हावी था. हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे बाद 12 में से 8 शेयर तेजी पर थे जबकि 4 शेयरों में गिरावट आ चुकी है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की तूफानी तेजी
प्री-ओपनिंग में बाजार में जोरदार तेजी देखी है. बीएसई सेंसेक्स 292.87 अंक या 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 70807 के लेवल पर था. एनएसई का निफ्टी 104.75 अंक या 0.49 फीसदी चढ़कर 21287 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
RBI Action: पांच को ऑपरेटिव बैंकों पर चला RBI का डंडा, लगाया लाखों का जुर्माना, जानें क्या है कारण