(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sensex-Nifty New High: शेयर बाजार नई बुलंदी पर, सेंसेक्स पहली बार 66,000 के पार निकला-निफ्टी 19560 के ऊपर पहुंचा
Stock Market At New High: घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त रौनक देखी जा रही है और सेंसेक्स पहली बार 66,000 के पार निकल गया है.कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स-निफ्टी ने अपना नया हाई बना लिया था.
Sensex-Nifty at New High: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गए हैं. सेंसेक्स ने आज पहली बार 66,000 का अहम लेवल पार कर लिया है और इस ऐतिहासिक ऊंचाई पर जाकर नई बुलंदी का रिकॉर्ड बना लिया है. आज 13 जुलाई 2023 को सेंसेक्स ने 66,043 के नए ऊंचे लेवल पर जाकर निवेशकों को बंपर कमाई कराई है.
कारोबार की शुरुआत में निफ्टी-सेंसेक्स नई ऐतिहािसक ऊंचाई पर गए
कारोबार की शुरुआत में निफ्टी ने 19,523.60 का अपना पिछला हाई लेवल तोड़ते हुए 19,537.50 के हाई पर जाकर दिखाया है. इसके अलावा सेंसेक्स ने भी नया शिखर बनाया है और अपना पिछला हाई लेवल जो कि 65,898.98 का था, उसे तोड़ते हुए 65,938.70 के लेवल को छू लिया था.
निफ्टी के कई इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर पहुंचे
बैंक निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. निफ्टी मेटल इंडेक्स ने नई बुलंदी को छू लिया है और ऑटो इंडेक्स में 52 हफ्तों का उच्च स्तर देखा जा रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त ऊंचाई पर कारोबार
सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नए हाई बनाते जा रहे हैं. निफ्टी में 19,547.15 के नए हाई लेवल देखे जा रहे हैं और सेंसेक्स में 65,971 का स्तर आ चुका है. सेंसेक्स में 580 अंक से ज्यादा का उछाल आ चुका है और निफ्टी में 160 अंकों से ज्यादा की बढ़त आ चुकी है.
शेयर बाजार की ओपनिंग में ही बाजार चढ़ा
भारतीय शेयर बाजार की आज की चाल अच्छी तेजी के साथ आगे बढ़ती नजर आ रही है. घरेलू बाजार में निवेशकों की अच्छी खरीदारी के दम पर बाजार ऊपर उठ रहा है और निफ्टी 19500 के बेहद नजदीक खुला है. मेटल और ऑटो शेयरों की बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार की आज की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 73.17 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 65,667 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 110.90 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 19,495.20 के लेवल पर खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसमें केवल 5 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट पर बने हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों को देखें तो 42 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और 8 शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है.
किन सेक्टोरल इंडेक्स में है तेजी
आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा मेटल शेयर चढ़े हैं और 0.89 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं ऑटो शेयरों में 0.71 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं आईटी, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स, पीएसयू बैंक, बैंक निफ्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी मजबूती बनी हुई है.
किन शेयरों में है उछाल
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.92 फीसदी ऊपर है और एमएंडएम में 1.32 फीसदी की तेजी है. टीसीएस भी 1.31 फीसदी ऊपर बना हुआ है. इनके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.
गिरने वाले शेयरों के बारे में जानें
गिरने वाले शेयरों में देखें तो पावरग्रिड 1.35 फीसदी, एचसीएल टेक 1.12 फीसदी, नेस्ले 0.31 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हैं, वहीं एचयूएल, सन फार्मा और मारुति के अलावा भारती एयरटेल के शेयरों के कारोबार में गिरावट देखी जा रही है.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा था बाजार
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 89.96 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 65483.86 के लेवल पर पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 116.90 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 19501.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें