Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार पर ग्लोबल बाजारों का असर देखा जा रहा है. स्टॉक मार्केट की शुरुआत में बैंक निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है और ऑटो, पीएसयू बैंक जैसे सेक्टोरल इंडेक्स में भी कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आईटी शेयरों में तेजी के दम पर आईटी इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है और एफएमसीजी इंडेक्स भले ही गिरावट के साथ ओपन हुआ है लेकिन 5 मिनट के भीतर ही इस FMCG सेक्टर में आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी जा चुकी है.


शेयर बाजार में अनोखा ट्रेड सिनेरियो


सुबह जब बाजार खुला तो बैंक निफ्टी गिरावट में था पर ओपनिंग के 15 मिनट बाद ही ये घूमकर तेजी के दौर में लौट आए हैं. वहीं एफएमसीजी सेक्टर में ब्रिटानिया तो तेज है लेकिन आईटीसी लगभग ऑलटाइम ऊंचाई के पास आ गया है. सुबह 9.30 बजे स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स 81,773.78 पर और निफ्टी 24,995.65 पर ट्रेड कर रहा है.


आज कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स एकदम सपाट ओपनिंग दिखा रहा है और नाममात्र के 6.83 अंक चढ़कर 81,928 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी हालांकि मामूली गिरकर खुला है और 7.10 अंक गिरकर 25,034 पर ओपन हुआ है. निफ्टी में ओपनिंग के समय 1296 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 346 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों का अपडेट


ओएनजीसी में कच्चे तेल की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर कारोबार देखा जा रहा है. टाटा मोटर्स भी गिरावट दिखा रहा है और आज स्पष्ट रूप से एफएमसीजी बाजार को जोश दिला रहा है और आईटी इंडेक्स इसमें साथ दे रहा है.


कल किन स्तरों पर बंद हुआ था शेयर बाजार


मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 361.75 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 पर बंद हुआ था. इसके अलावा निफ्टी50 में 104.70 अंक या 0.42 फीसदी की तेजी के बाद 25,041.10 पर बंद देखा गया.


कच्चे तेल के दाम में कल गिरावट के बाद अब सुधार


कच्चे तेल के दाम तीन साल के निचले स्तर पर गिरने के बाद अब स्थिर हो गए हैं. मंगलवार को 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 फीसदी बढ़कर 69.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WIT) क्रूड 0.61 फीसदी बढ़कर 66.15 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था.


ये भी पढ़ें


Indigo: इंडिगो को चुकाना पड़ा 70 लाख रुपये का जुर्माना, ऐसा क्या हुआ जो एयरलाइन पर लगी थी पेनल्टी