Stock Market Opening: बाजार में ऐतिहासिक तेजी, निफ्टी 18,908 के रिकॉर्ड हाई पर खुला, सेंसेक्स भी 63700 के ऊपर
Stock Market Opening: शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी का दिन है और निफ्टी 18,908 के रिकॉर्ड हाई पर खुल चुका है. सेंसेक्स भी 63700 के ऊपर खुलकर नई ऊंचाई पर जा रहा है.
कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार की तेजी में खास बात
142 सत्रों के बाद निफ्टी ने ये नया ऑलटाइम हाई बनाया है और ये लेवल ओपनिंग के दौरान ही छू लिया था. वहीं सेंसेक्स ने 63716 का ऑलटाइम हाई आज फिर बनाया है जो कि कुछ दिन पहले ही नए रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स पहुंचा था. बैंक निफ्टी ने भी आज नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया है.
कैसी रही रुपये की शुरुआत
भारतीय रुपये की शुरुआत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली 3 पैसे की तेजी के साथ हुई है और इसमें डॉलर के मुकाबले 82.02 रुपये प्रति डॉलर के पिछले बंद से ऊपर के लेवल पर हुई है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 9 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 37 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा 3 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार चल रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
ये भी पढ़ें
Elon Musk Birthday: दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स का जन्मदिन आज, जानें कैसे बनाते गए कमाई का पहाड़