Stock Market Opening: बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 66,310 के ऑलटाइम हाई तक गया, निफ्टी ने पार किया 19641 का लेवल
Stock Market Opening: शेयर बाजार की नई ऊंचाई का सिलसिला जारी है और आज फिर निफ्टी रिकॉर्ड पर खुला है. सेंसेक्स भी ऑलटाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी हुई है और इसमें रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है. एनएसई का निफ्टी 19612 के नए ऐतिहासिक ऊंचे लेवल पर खुला है. सेंसेक्स में ऑल टाईम हाई के पास कारोबार खुला है,
सेंसेक्स और निफ्टी ने छुई नई बुलंदी
सेंसेक्स और निफ्टी ने आज कारोबार बढ़ने के साथ ही नई बुलंदी छू ली है. सेंसेक्स ने आज 66,310.96 का ऑलटाइम हाई बनाया है और ये इसका नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है. वहीं निफ्टी भी 19,641.90 के लेवल तक गया था जो कि इसका नया रिकॉर्ड हाई लेवल है.
आज किन लेवल पर खुला बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत जोरदार बढ़त के साथ हुई है और एनएसई का निफ्टी 47.65 अंक यानी 0.24 फीसदी की ऊंचाई के साथ 19,612.15 की रिकॉर्ड तेजी पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स भी 87.28 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 66,148.18 पर ओपन हुआ है. हालांकि रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद निफ्टी 19600 के अहम लेवल से नीचे फिसल गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की चाल
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 7 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 12 शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेक्टोरल इंडेक्स की कैसी है तस्वीर
सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है. वहीं बाकी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
कैसी रही मार्केट की प्री-ओपनिंग
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 56.15 अंक यानी 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 19620.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 100.33 अंक यानी 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 66161.23 के लेवल पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें
Tomato Rate: सरकार के कदम के बाद घटे टमाटर के दाम, यहां मिल रहा 80 रुपये किलो के रेट पर टमाटर