Stock Market Opening: बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा, निफ्टी नए रिकॉर्ड लेवल पर खुला-सेंसेक्स 67,000 के पास
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है. आज सेंसेक्स 67,000 के अहम लेवल के पास पहुंच गया है और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है.
![Stock Market Opening: बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा, निफ्टी नए रिकॉर्ड लेवल पर खुला-सेंसेक्स 67,000 के पास Stock Market Opening Today at Record High, Sensex Nifty showing new Highest Level Stock Market Opening: बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा, निफ्टी नए रिकॉर्ड लेवल पर खुला-सेंसेक्स 67,000 के पास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/19cb0bffd71eba6b41246d0b89550dd41689222913262121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज की चाल बेहद उत्साहजनक है और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. सेंसेक्स में भी ऑलटाइम हाई लेवल देखे जा रहे हैं.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
शेयर बाजार की आज की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 239.03 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 66,828.96 के लेवल पर खुला है जो इसका ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 76.05 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 19,787.50 के लेवल पर खुलने पर कामयाब रहा है. इसका भी ये नया रिकॉर्ड हाई है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स का क्या है अपडेट
बाजार में आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और बाकी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 0.80 फीसदी की तेज प्राइवेट बैंकों में देखी जा रही है और बैंक निफ्टी 0.78 फीसदी उछला है. फाइनेंशियल सर्विसेज 0.67 फीसदी की उछाल पर है और 0.45 फीसदी की तेजी रियल्टी शेयरों में देखी जा रही है.
किन शेयरों में है उछाल
किन शेयरों में है गिरावट
प्री-ओपनिंग में कैसी रही चाल
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 211.76 अंक यानी 0.32 फीसदी की उछाल के साथ 66801.69 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई लेवल दिखाए थे. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 57.75 अंक यान 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 19769.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसमें भी ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)