Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में उत्साह देखा जा रहा है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 2 दिन की बैठक की खबर के चलते ग्लोबल बाजारों में हलचल देखी जा रही है. कल रात अमेरिकी बाजारों में अच्छी मजबूती देखी गई और डाओ जोंस के बढ़त के साथ बंद होने का सपोर्ट घरेलू बाजारों को भी मिल रहा है. बैंक निफ्टी आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और ये 53.05 अंक या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 49,477 के लेवल पर खुला है.


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 129.61 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के बाद 74,800 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 36.25 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 22,679 के लेवल पर ओपन हुआ है. 


मिडकैप इंडेक्स फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर


घरेलू बाजार में ओपनिंग के साथ ही मिडकैप इंडेक्स फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर चला गया है और बैंक निफ्टी के साथ कदम से कदम मिला रहा है. स्मॉलकैप इंडेक्स भी जोरदार तेजी के साथ कुलांचे भर रहा है. आज ऑटो इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है और ये एक फीसदी ऊपर है और मारुति सुजुकी की शानदार तेजी का इसमें बड़ा हाथ है. 


सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स-निफ्टी का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 11 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 34 शेयर मजबूत ट्रेड दिखा रहे हैं जबकि 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के नाम शामिल हैं.


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन जानें


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 408.17 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और ये लगातार तेजी हासिल करता जा रहा है. बीएसई पर इस समय 2910 शेयरों में ट्रेड देखा जा रहा है 1996 शेयर उछाल के साथ बने हुए हैं. 806 शेयरों में गिरावट है और 108 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार बना हुआ है. 116 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 43 शेयर लोअर सर्किट के साथ बने हुए हैं. 132 शेयरों में एक साल की ऊंचाई पर ट्रेड देखा जा रहा है और 12 शेयर अपने निचले स्तर पर हैं.


प्री-ओपनिंग में कैसा था बाजार का हाल


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 131 अंक या 0.18 फीसदी की उछाल के साथ 74803 के लेवल पर दिख रहा था जबकि एनएसई का निफ्टी 34.90 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 22678 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


विप्रो के नए सीईओ श्रीनि पलिया को कंपनी दे रही इतनी विशाल सैलरी, जानकर हो जाएंगे हैरान