Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट के चलते ये अहम स्तरों से फिसल गए हैं. सेंसेक्स करीब एक फीसदी टूटकर खुला है और निफ्टी ठीक 19800 के लेवल तक नीचे आ गया है जो कल 20,000 के बेहद नजदीक पहुंचकर बंद हुआ था. 


कैसे खुला आज बाजार


बाजार खुलते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 664.83 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 66,907.07 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 178.70 अंक या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 19,800.45 पर खुला है.


इंफोसिस का शेयर 8 फीसदी टूटा


इंफोसिस के शेयर में आज 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है और कल आए नतीजों में कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस घटा दिया था जिसके असर से शेयर पर ये निगेटिव असर देखा गया है. अमेरिकी बाजारों में इंफोसिस का एडीआर भी जबरदस्त गिरावट के साथ दिखा था. 


बाजार में गिरावट लेकिन बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर


बाजार भले ही आज गिरावट पर है लेकिन बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. 46,369.50 का नया हाई निफ्टी बैंक ने बनाया है और इसके 12 में से 10 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर


सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा 2 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.


सेक्टोरल इंडेक्स का हाल


ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और पीएसयू बैंक सेक्टर के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा आईटी इंडेक्स 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.84 फीसदी टूटे हैं और रियलटी शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी है. 


प्री-ओपनिंग में कैसी रही थी बाजार की चाल


आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 588.18 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 66983.72 के लेवल पर बना हुआ था. वहीं एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 188.55 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 19790.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Utkarsh Small Finance Bank IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग आज, निवेशकों को 50 फीसदी मुनाफे की उम्मीद