(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स-निफ्टी को सपोर्ट नहीं
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत के पीछे कमजोर ग्लोबल संकेतों का हाथ है और स्टॉक मार्केट में कंसोलिडेशन देखा जा रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज मिलीजुली हुई है और सपाट लेवल के साथ सेंसेक्स-निफ्टी कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स जहां मामूली चढ़कर हरे निशान में खुला है और निफ्टी मामूली गिरकर 22100 के नीचे फिसला है. ऑटो के साथ आईटी, बैंकों और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है.
कैसा खुला घरेलू बाजार
घरेलू बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 19.71 अंक चढ़कर 72,727 के लेवल पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 23 अंक गिरकर 22,099 के लेवल पर खुला है.
कैसी रही प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 22.53 अंकों की तेजी के साथ 72,730 के लेवल पर था और एनएसई का निफ्टी 16.50 अंक गिरकर 22105 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 9 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 21 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. चढ़ने वाले शेयरों में पावरग्रिड 2 फीसदी ऊपर है और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.50 फीसदी मजबूत है. अल्ट्राटेक सीमेंट 0.68 फीसदी चढ़ा है. सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में आज एमएंडएम 1.16 फीसदी फिसला है. बजाज फिनसर्व 1.01 फीसदी नीचे है और आईसीआईसीआई बैंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के 50 में से 20 शेयर तेजी के साथ और 30 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टॉप गेनर्स में यहा भी पावरग्रिड ही है और ये 2.17 फीसदी की तेजी पर है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.45 फीसदी और यूपीएल 1.28 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. अपोलो हॉस्पिटल्स 0.85 फीसदी और ग्रासिम का शेयर 0.84 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है.
सेक्टरवार बाजार का हाल
मीडिया, मेटल, फार्मा, रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो एंड गैस, हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. हालांकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
ये भी पढ़ें