Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा गिरकर खुला है और आईटी, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी में गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी भी कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई के सेंसेक्स में 286.85 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 73,225 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई है. एनएसई का निफ्टी 71.30 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 22,231 पर ओपन हुआ है.
बाजार खुलने के आधे घंटे बाद सेंसेक्स का हाल
सेंसेक्स में 199.20 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के बाद 73,312 पर ट्रेड देखा जा रहा है. निफ्टी में 22,185 तक का निचला स्तर इस समय देखा जा चुका था.
सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टाटा स्टील 1.13 फीसदी चढ़ा है और एनटीपीसी 1.06 फीसदी ऊपर है. एसबीआई 0.81 फीसदी तेजी पर है तो पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक भी मजबूती दिखा रहे हैं.
निफ्टी का लेटेस्ट अपडेट
निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी है और 25 शेयरों में गिरावट है. टॉप गेनर्स में बीपीसीएल 2.12 फीसदी ऊपर है और कोल इंडिया 1.90 फीसदी चढ़ा है. एनटीपीसी, अडानी एंटरप्राइजेज और ओएनजीसी के शेयर भी उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 3.74 फीसदी और एचयूएल 1.42 फीसदी नीचे हैं. एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरो में भी गिरावट है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप 399.75 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इस तरह इसमें काफी गिरावट आ चुकी है क्योंकि ये तेजी के सिलसिले के दौरान 410 लाख करोड़ तक का आंकड़ा भी पार कर चुका था. आज बीएसई पर 3135 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1939 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 1094 शेयरों में तेजी है और 102 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें