Stock Market: शेयर बाजार को कई इंडेक्स ने दिया झटका, सेंसेक्स-निफ्टी टूटकर अहम लेवल से फिसले
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज फिर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी उस समय पर बैंकिंग-आईटी स्टॉक्स की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा था.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और बीएसई का सेंसेक्स 73500 के नीचे फिसल गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी 22,300 के अहम लेवल से नीचे फिसल गया था. अब बाजार खुलने के दो घंटे बाद भी सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के दायरे में नहीं लौट पाए हैं और गिरावट के लाल निशान के साथ ही कारोबार कर रहे हैं.
सुबह 11.20 बजे क्या है शेयर बाजार का हाल
बाजार खुलने के 2 घंटे बाद यानी 11.20 बजे एनएसई का निफ्टी 87.55 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 22,268 पर था और बीएसई का सेंसेक्स 198.98 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 73,478 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार खुलने के 2 घंटे बाद निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
इस समय पर निफ्टी के 50 में से केवल 9 शेयर उछाल पर हैं और 41 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक 2.29 फीसदी चढ़ा है और कोटक महिंद्रा बैंक 2.24 फीसदी ऊपर है. आईसीआईसीआई बैंक में 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड हो रहा है. अन्य टॉप गेनर्स में बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक के नाम शामिल हैं.
कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 89.43 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 73,587 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 28.80 अंक या 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,327 पर खुल पाया है.
ओपनिंग के समय सेंसेक्स के शेयरों का क्या हाल रहा
बीएसई के सेंसेक्स में आज 30 में से 8 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार का टॉप गेनर कोटक महिंद्रा बैंक है और ये 1.40 फीसदी ऊपर है. एक्सिस बैंक 1.30 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और सन फार्मा के साथ एचयूएल भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल हैं. सुबह 9 बजकर 55 बजे बैंक शेयर हरे निशान में लौट आए हैं.
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों को जानें
एनटीपीसी, विप्रो, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील आज सेंसेक्स के टॉप लूजर्स हैं. 30 में से 22 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और बाजार में लालिमा छाई है.
टाटा ग्रुप की बिग बास्केट के आईपीओ का अपडेट
टाटा ग्रुप की ऑनलाइन किराना कंपनी 'बिग बास्केट' ने अंदाजा जताया है कि कंपनी 6-8 महीनों के बाद मुनाफे में आएगी. इसके बाद साल 2025 में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने के लिए प्लान बना रही है.
ये भी पढ़ें
Big Basket IPO: बिग बास्केट का आईपीओ कब आएगा? ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ने बता दिया समय