Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और बीएसई सेंसेक्स के साथ एनएसई निफ्टी की निचले भाव पर ओपनिंग हुई है. ओपनिंग के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और गिफ्ट निफ्टी बढ़त के हरे निशान में लौट आया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की शुरुआत आज गिरावट के लाल निशान में हुई है. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है लेकिन ये 1.50 फीसदी ही ऊपर है.


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 135.61 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 80,667 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 18.30 अंक गिरकर 24,680 पर ओपन हुआ है. सेंसेक्स में कल 80,802 पर और निफ्टी में 24,698 के स्तर पर बाजार की क्लोजिंग देखी गई थी.


बैंक निफ्टी में गिरावट के साथ शुरुआत


बैंक निफ्टी की शुरुआत भी आज गिरावट के लाल निशान के साथ हुई है और इसमें करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक शेयरों में HDFC बैंक का शेयर कमजोरी के साथ निचले भाव पर है. ओपनिंग मिनटों में बैंक निफ्टी 143.90 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 50659 के लेवल पर बना हुआ है. 


सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों में कैसा है ट्रेडिंग रुझान


सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है जबकि 12 शेयरों में गिरावट है. टॉप गेनर्स में एलएंडटी, भारती एयरटेल, नेस्ले, एचयूएल, अडानी पोर्ट्स के शेयर हैं और गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शामिल हैं.




निफ्टी में भी गिरावट का माहौल


निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में गिरावट है और 22 शेयरों में तेजी है. चढ़ने वाले शेयरों में डीवीज लैब सबसे ऊपर है और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एलएंडटी और भारती एयरटेल भी टॉप गेनर्स हैं. इसमें भी गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर्स हैं.


ये भी पढ़ें


Byju: बायजू नहीं दे पाई जुलाई की सैलरी, कंपनी के CEO बायजू रविंद्रन ने खड़े कर दिए हाथ-आगे क्या..