Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान के साथ खुले हैं. कमजोर ग्लोबल संकेत और घरेलू निवेशकों की खरीदारी कम होने के चलते शेयर बाजार से आज उत्साह गायब है. बाजार की ओपनिंग से पहले ही गिफ्ट निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले क्लोजिंग लेवल से करीब 90 अंक नीचे था. इसी से आज शेयर बाजार की गिरावट पर शुरुआत के संकेत मिल गए थे.


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 343.52 अंक या 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 74,826 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 125.40 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 22,762 पर खुला है. सेंसेक्स आज 75 हजार के नीचे आ गया है और बैंक निफ्टी में भी ऊपरी स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग देखी गई है.


लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में मुनाफावसूली हावी


लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली देखी जा रही है. इसी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई और लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बाजार में गिरावट आई है. ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आने वाले हैं और इसको लेकर बाजार में काफी हलचल बनी हुई है.


सेंसेक्स की कंपनियों का अपडेट


सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ. वहीं भारती एयरटेल, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर फायदे के साथ कारोबार कर रहे थे.


ग्लोबल बाजारों का क्या रहा हाल


आज सुबह एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्केई नुकसान में रहे. हालांकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में ट्रेड करता देखा गया. इसके अलावा अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे जिसकी वजह से कोई खास सपोर्ट भारतीय शेयर बाजार को नहीं मिल पाया.


शेयर बाजार के लिए अन्य फैक्टर


ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही मंगलवार को शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 65.57 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे हैं.


ये भी पढ़ें


सरकार ने सोने, चांदी के गहनों के एक्सपोर्ट के लिए नए वेस्टेज मानदंड पर 31 जुलाई तक लगाई रोक