(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 415 अंक ऊपर 59556 पर खुला, निफ्टी 17,770 पर ओपन
Stock Market Opening Today 20 September: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है, निफ्टी के सभी 50 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार के दिन मंगल शुरुआत हुई है और बाजार के सारे सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं. बैंक निफ्टी में शानदार मूमेंटम देखा जा रहा है और इसके सभी 12 शेयर तेजी के साथ खुले हैं. आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी में भी शानदार तेजी देखी जा रही है. ग्लोबल बाजारों की सधी हुई चाल से घरेलू बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी में रफ्तार बनी हुई है.
कैसे खुला बाजार
आज ट्रेडिंग को देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 415.68 अंक यानी 0.70 फीसदी की उछाल के साथ 59,556.91 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 148.15 अंक यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 17,770 पर खुलने में कामयाब रहा है.
आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत में तेज रफ्तार
आज ओपनिंग के समय ही सेंसेक्स के सभी 30 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के सभी 50 शेयरों में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. कारोबार शुरू होने के 10 मिनट के भीतर ही निफ्टी ने 17800 का लेवल पार कर लिया है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त का हरा निशान हावी
मेटल शेयरों में 1.61 फीसदी का उछाल है और बैंक सेक्टर 1.30 फीसदी ऊपर है. निफ्टी ऑटो में 1.48 फीसदी की जोरदार तेजी है. आईटी सेक्टर में 1.5 फीसदी की बढ़त है और रियल्टी शेयरों में 1.12 फीसदी की मजबूती है. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1.61 फीसदी की जबरदस्त उछाल पर हैं.
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में उछाल-सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर ये हैं
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.12 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. बजाज ट्विन शेयरों में 2-2.22 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. टाटा स्टील 1.9 फीसदी तो आईसीआईसीआई बैंक 1.75 फीसदी ऊपर है. एक्सिस बैंक 1.75 फीसदी, एचसीएल टेल 1.74 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. टाइटन 1.6 फीसदी और टे महिंद्रा 1.51 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
शेयर बाजार में आज मार्केट की प्री-ओपनिंग अच्छी तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में 230.82 अंकों या 0.39 फीसदी की उछाल के बाद 59372 पर कारोबार देखा जा रहा था और निफ्टी में 98.25 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के बाद 17720.50 पर ट्रेडिंग हो रही थी.
ये भी पढ़ें
EPFO की प्रोडक्ट विस्तार पर नजर, दायरे में आ सकते हैं हेल्थ, डिसेबिलिटी और मेटरनिटी से जुड़े बेनेफिट