Stock Market Opening: धनतेरस के दिन बाजार की फीकी शुरुआत, गिरावट के लाल निशान में खुले सेंसेक्स-निफ्टी
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के दायरे में ही हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी भी इस गिरावट से उबर नहीं पाए हैं.
Stock Market Opening: आज धनतेरस का त्योहार है और इस दिन निवेशक नई खरीदारी करना पसंद करते हैं. शेयर बाजार में भी नई खरीदारी देखी जाती है लेकिन आज बाजार की ओपनिंग में इस त्योहार का उत्साह नहीं दिखा है. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और इसका असर सेंसेक्स-निफ्टी के कारोबार में देखा जा रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज के कारोबार की ओपनिंग देखें तो बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 76.09 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 64,756 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 43.45 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 19,351 के लेवल पर खुला है.
बैंक निफ्टी में करीब सवा सौ अंकों की गिरावट
बैंक निफ्टी में आज गिरावट देखी जा रही है और ये 125 अंकों की गिरावट के साथ 43537 के लेवल के करीब कारोबार कर रहा है. बैंक शेयरों की चाल देखें तो
सेंसेक्स की क्या है तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में ही आज तेजी देखी जा रही है जबकि 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ 1.38 फीसदी, पावरग्रिड 1.33 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.80 फीसदी, एसबीआई लाइफ 0.74 फीसदी, ओएनजीसी 0.67 फीसदी और अडानी पोर्ट्स 0.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
एएसई के निफ्टी में 50 में से 13 शेयरों में उछाल देखी जा रही है जबकि 37 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा 1.39 फीसदी की तेजी एचडीएफसी लाइफ में है, पावरग्रिड 1.24 फीसदी, ओएनजीसी 0.65 फीसदी, एसबीआई लाइफ 0.57 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.48 फीसदी की उछाल दर्ज की जा रही है.
बीएसई के शेयरों में बढ़त और गिरावट के आंकड़े जानें
1067 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 923 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 113 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. पावर ग्रिड, अडानी पोर्टस जैसे शेयर बाजार को ऊपर ले जा रहे हैं. कोल इंडिया और अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक्स में भी उछाल देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीद रहे हैं सोना तो अपनाएं ये पांच सावधानियां, जानें अपने फायदे की बात!