Stock Market Update: शेयर बाजार की चाल आज बेहद धीमी बनी हुई है और सेंसेंक्स में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 17600 के नीचे फिसल गया है. आज की कमजोर कड़ी बैंक निफ्टी है और इसने 1200 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट के साथ घरेलू शेयर बाजार को नीचे खींचने का काम किया है.
दोपहर 12.30 बजे शेयर बाजार का हाल
इंट्राडे में निफ्टी 17600 के नीचे फिसल गया है और इस भारी गिरावट में निफ्टी 17,595 तक नीचे गिर गया है. इसका 17600 के नीचे जाना बड़े सपोर्ट को ब्रेक कर चुका है. वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और केवल 12 शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
सेंसेक्स की कैसी है चाल
सेंसेक्स की बात करें तो इस समय ये 59,288.16 पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स में 916.90 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. आज सेंसेक्स 59260 के निचले लेवल तक गया था. सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट
आज बैंक निफ्टी में 1200 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ ये 42500 के नीचे फिसल गया है. बैंक निफ्टी 1205.60 अंक या 2.89 फीसदी की गिरावट के साथ 40442 के अंक पर कारोबार कर रहा है.
सुबह 9.45 बजे बाजार का हाल
सेंसेक्स 506 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 59,698 पर आ गया है. निफ्टी 128 अंकों या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 17,763.35 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार की शुरुआत रही थी धीमी
हालांकि बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई पर बाजार में तुरंत ही भारी बिकवाली आ गई. सेंसेक्स और निफ्टी के इंडेक्स आज लाल निशान में ही खुले हैं. आज एशियाई बाजारों से मिलाजुले संकेत सामने आ रहे हैं पर रूस के बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही थी. कल गणतंत्र दिवस के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद थे पर आज बाजार में ट्रेड के लिए संकेत बेहद खराब नजर आ रहे हैं. अडानी ग्रुप के शेयरों की गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार टूट रहे हैं.
किन लेवल पर खुला बाजार
आज की ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 14.75 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,877.20 पर खुला है. इसके अलावा बीएसई का सेंसेक्स 38.16 अंक की गिरावट के साथ 60,166.90 पर जाकर खुला है. इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान में ही कारोबार खुला है.
अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट
अडानी समूह के शेयरों में आज भी गिरावट देखी जा रही है. अडानी विल्मर पूरे 5 फीसदी टूटा है और 516.85 रुपये पर आ गया है. अडानी पोर्ट्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट है और ये 691.90 रुपये प्रति शेयर पर है. अडानी पावर भी पूरे 5 फीसदी टूटा है और इसका भाव 247 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. अडानी एंटरप्राइजेज जिसका आज एफपीओ आया है वो 2.27 फीसदी टूटकर 3311.90 रुपये प्रति शेयर पर है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में सबसे ज्यादा 13.65 फीसदी की गिरावट है और ये 2174 रुपये पर आ गया है. इस शेयर में 343 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 10.07 फीसदी की गिरावट के बाद 187 रुपये टूटकर 1670.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार चल रहा है.
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल
आज के कारोबार में मार्केट प्री-ओपनिंग मिलीजुली रही है. बीएसई का सेंसेक्स 40.81 अंक की गिरावट के साथ 60164.25 पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 42.20 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 17934.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों को देखें तो इसके 30 में से 17 शेयरों में तेजी है और बाकी 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी है और 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 2 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.
किन सेक्टर्स में दिख रही तेजी-किनमें गिरावट
आज गिरने वाले सेक्टर्स में ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, एफएमसीजी और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. ऑटो शेयर आज जबरदस्त उछाल पर हैं और इनमें 1.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.
बुधवार को शेयर बाजार में दिखी थी भारी गिरावट
बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी और सेंसेक्स 773 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 60205 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
Pakistani Rupee: बर्बादी के भंवर में फंसा पाक, पाकिस्तानी रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर आकर गिरा