Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में आज गिरावट के साथ कारोबार की ओपनिंग हुई है. शुरुआती मिनटों में आज 800 शेयरों की तेजी में शुरुआत हुई है और 600 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. निफ्टी का आज एक भी ऐसा शेयर नहीं है जिसमें 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी हो. हालांकि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार की ओपनिंग आज गिरावट के दायरे में हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 129.16 यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 62,839 पर खुल पाया है. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 39.65 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 18,594 पर खुला है और इस तरह ये 18600 के नीचे फिसल गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में ही उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 19 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी के 50 में से 22 शेयर ही केवल तेजी के दायरे में हैं और 28 शेयरों में गिरावट के रेड जोन में कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी आज 336.60 अंक यानी 44,098 के लेवल पर ट्रेडिंग देखी जा रही है.
किन सेक्टर्स में तेजी, किन में है गिरावट
आईटी, मीडिया, फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में तेजी के साथ करोबार देखा जा रहा है और मेटल शेयर सबसे ज्यादा 1.29 फीसदी टूटे हैं. पीएसयू बैंक शेयरों में 1.14 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं चढ़े
सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं गिरावट पर
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
प्री-ओपन में शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी गई है और बीएसई का सेंसेक्स 45.35 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 62923 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18533 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
Go First Crisis: गो फर्स्ट की फ्लाइट्स इस तारीख तक रहेंगी कैंसिल, जानें क्या है अपडेट