Stock Market Opening Today 27 July: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज मामूली गिरावट के साथ ही हुई है. आज ग्लोबल बाजारों से कोई खास सपोर्ट घरेलू बाजार को नहीं मिला है. एशियाई बाजार शांत हैं और अमेरिका के डाओ फ्यूचर्स में भी सुस्ती बनी हुई है.


कैसे खुला शेयर बाजार
आज के कारोबार में एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 8.50 अंक नीचे रहकर 16,475 पर खुला है. वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 10.20 अंकों की गिरावट के साथ 55,258 पर खुल पाया है.


निफ्टी की कैसी है चाल
आज के कारोबार में निफ्टी की चाल देखें तो इसके 50 में से 20 शेयरों में ही सिर्फ तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बाकी 30 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. इसके अलावा बैंक निफ्टी की रफ्तार की बात करें तो ये 124 अंकों की गिरावट के साथ 36,284 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर कैसी है
मीडिया, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल दायरे में कारोबार कर रहे हैं. ये तीनों सेक्टर भी 0.05-0.02 फीसदी की बमुश्किल बढ़त पर हैं और इनके भी फिसलने का डर बना हुआ है. आज के गिरने वाले सेक्टर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 1.04 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ऑटो शेयर करीब 0.5 फीसदी टूटे हैं. बैंक शेयरों में भी 0.37 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.


आज के चढ़ने वाले शेयरों के नाम
आज के चढ़ने वाले शेयरों के नाम देखें तो एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.


आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
इंडसइंड बैंक, टाइटन, एसबीआई, एमएंडएम, आईटी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के साथ टेक महिंद्रा भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Fraud Case Reported: 3 महीनों में अनऑथराइज्ड बैंकिंग ट्रांजेक्शन की 28,269 शिकायतें दर्ज, सरकार ने दी जानकारी


5G Spectrum Auction Update: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं