Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, 62,000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचा 18350 के पार
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज की शुरुआत तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स ने 62,000 के ऊपर की छलांग लगाई है. निफ्टी में भी अच्छी बढ़त दर्ज की जा रही है.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, 62,000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचा 18350 के पार Stock Market Opening Today in upper zone Sensex Nifty Up from yesterday level Bank Nifty Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, 62,000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचा 18350 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/6101f1865a03db07f1b581fc3b9184401679913202811314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 62,000 के ऊपर के लेवल दिखा दिए हैं और निफ्टी में भी हरियाली देखी जा रही है. मेटल शेयरों में आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और ये इंडेक्स घरेलू बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहा है. मेटल शेयरों की तेजी की बदौलत इंडियन स्टॉक मार्केट में उत्साह बना हुआ है.
शेयर बाजार किन स्तरों पर खुला है
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स आज 62,098 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है और एनएसएई का निफ्टी 18,362 के ऊपर खुला है. बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरो में आज उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और ये तेजी के दायरे में बने हुए हैं. इसके 6 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं एनएसई के निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है और 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल को जानें
निफ्टी के सेक्टोरियल इंडेक्स में सभी 12 इंडेक्स में से केवल रियल्टी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है और ये लाल निशान में बना हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा तेजी मेटल शेयरों में देखी जा रही है और ये 2.72 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा आईटी शेयरों में 0.93 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.74 फीसदी की शानदार मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
किन शेयरो में है हरा निशान हावी
सेंसेक्स के शेयरों में आज इंफोसिस 1.38 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक 1.18 फीसदी चढ़ा है. बजाज फाइनेंस 1.09 फीसदी और एचसीएल टेक 0.93 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. बजाज फिनसर्व 0.89 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. टेकावरग्रि महिंद्रा भी 0.9 फीसदी उछला है. इनके अलावा पावरग्रिड, आईटीसी, विप्रो, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एसबीआई, टाटा स्टील, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)