Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 233 अंक टूटकर 54,248 पर खुला, निफ्टी 16200 के नीचे फिसला
Stock Market Opening: आईटी सेक्टर आज बड़ी गिरावट के साथ बना हुए है और इसी का असर सेंसेक्स-निफ्टी के कारोबार पर देखा जा रहा है. गिरते बाजार में भी आज बैंक शेयरों की तेजी को अच्छा संकेत मान सकते हैं.
Stock Market Opening: अमेरिकी बाजारों की गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है और ये टूटकर कारोबार कर रहे हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार किसी सपोर्ट को नहीं ले पा रहा है. आईटी सेक्टर आज बड़ी गिरावट के साथ बना हुए है और इसी का असर सेंसेक्स-निफ्टी के कारोबार पर देखा जा रहा है. पांचों आईटी लार्जकैप आज टॉप लूजर्स के तौर पर कारोबार कर रहे हैं.
कैसे खुला बाजार
आज के शुरुआती ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 233.24 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54,248 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 84.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,136 पर ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी का क्या है हाल
निफ्टी के शेयरों में आज 22 शेयरों में ही तेजी है और 28 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी 158.40 अंक यानी 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 35282 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. गिरते बाजार में भी आज बैंक शेयरों की तेजी को अच्छे संकेत के रूप में देखा जा सकता है.
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें
आज के कारोबार में निफ्टी बैंक सेक्टर 0.44 फीसदी ऊपर है और ऑटो सेक्टर 0.35 फीसदी चढ़ा है. एफएमसीजी में 0.32 फीसदी और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी हरे निशान में नजर आ रहा है. फाइनेंशियल सर्विसेज और पीएसयू बैंक सेक्टर तेजी पर हैं. गिरने वाले सेक्टर्स में आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा और रियलटी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
एमएंडएम 1.40 फीसदी, एनटीपीसी 1.32 फीसदी और ओएनजीसी भी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. डॉ रेड्डीज 0.84 फीसदी और टाटा कंसोर्शियम 0.70 फीसदी की तेजी पर बने हुए हैं.
आज के गिरने वाले शेयर्स
भारती एयरटेल 4.02 फीसदी, टीसीएस 3.90 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.83 फीसदी की गिरावट पर हैं. विप्रो 2.48 फीसदी और एचसीएल टेक 2.35 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Trains Cancelled Today: रेलवे ने आज 179 ट्रेनों को किया कैंसिल, 15 ट्रेनें डायवर्ट, यहां चेक करें