Stock Market Opening: फेड के फैसले से बाजार में रौनक, सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 64,000 के पार-निफ्टी 19,100 के ऊपर
Stock Market Opening Today 2 November: शेयर बाजार को अमेरिकी बाजार से खासा सपोर्ट मिला है और आज ओपनिंग में ही सेंसेक्स 500 पॉइंट से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है.
![Stock Market Opening: फेड के फैसले से बाजार में रौनक, सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 64,000 के पार-निफ्टी 19,100 के ऊपर Stock Market Opening today is fabulous due to federal reserve outcome and US Market Up levels Sensex Nifty Surge Stock Market Opening: फेड के फैसले से बाजार में रौनक, सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 64,000 के पार-निफ्टी 19,100 के ऊपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/a5b465e60e794cbbbf444b8ba2c0b6fe1695983138861314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बुधवार को ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले के चलते अमेरिकी बाजारों में उछाल दिखा और इसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा है. घरेलू बाजार जोरदार उछाल के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं और निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं. बाजार की शुुरुआत ही 400 पॉइंट की बढ़त के साथ हुई और सेंसेक्स तुरंत 500 अंकों से ज्यादा उछलकर ट्रेडिंग दिखा रहा है.
कैसे रही शेयर बाजार की ओपनिंग
आज की मार्केट ओपनिंग देखें तो सेसेंक्स 442.07 अंक यानी 0.70 फीसदी की उछाल के साथ 64,033 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 130.85 अंक यानी 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 19,120.00 के लेवल पर खुला है.
सेक्टोरल इंडेक्स की क्या है तस्वीर
निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा 1.40 फीसदी की उछाल रियल्टी सेक्टर में दिख रही है. वहीं 1.38 फीसदी की उछाल पीएसयू स्टॉक्स में देखी जा रही है. फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. मीडिया शेयरों में 1.25 फीसदी की मजबूती है और आईटी शेयर 1.23 फीसदी चढ़े हैं.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
कोटक महिंद्रा बैंक 1.92 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.85 फीसदी, टाइटन 1.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.60 फीसदी, इंफोसिस 1.42 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.36 फीसदी ऊपर दिख रहे हैं. भारती एयरटेल 1.26 फीसदी तो एचसीएल टेल 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
शेयर बाजार की खास बात आज ये हैं
स्टॉक मार्केट में आज आईटी, बैंकिंग और छोटे-मझोले शेयरों की उछाल के दम पर खासा सपोर्ट मिल रहा है. सेंसेक्स में तो बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही 500 अंकों का उछाल दर्ज किया जा चुका है. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि निफ्टी के 50 में से 49 शेयर मजबूती के साथ तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के केवल एक शेयर में लाल निशान है और ये स्टॉक टाटा स्टील का है.
ये भी पढ़ें
RBI MPC: मौद्रिक नीति पर कैसे हों फैसले? जनता से पूछेगा RBI, लॉन्च किए दो सर्वे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)