Stock Market Opening: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 471 अंक ऊपर चढ़कर 64,800 के पार
Stock Market Opening: त्योहारी सीजन की खुमारी बाजार पर चढ़ रही है और फेस्टिव सीजन में स्टॉक मार्केट भी गुलजार हो रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ खुले हैं.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ खुला है. घरेलू बाजार की ओपनिंग में शानदार तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स 400 पॉइंट से ज्यादा चढ़कर तो निफ्टी 19300 के पार जाकर खुलने में कामयाब रहा है. बैंक निफ्टी बाजार को पूरा सपोर्ट कर रहा है और ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स बढ़त के साथ हैं बाजार के टॉप गेनर्स बने हुए हैं.
कैसी रही घरेलू बाजार की ओपनिंग
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 471 अंक या 0.73 फीसदी की उछाल के साथ 64,835 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 115.25 अंक या 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 19,345 के लेवल पर खुला है.
सेंसेक्स के किन शेयरों में उछाल
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में उछाल के साथ हरे निशान पर कारोबार हो रहा है. केवल एक एसबीआई का शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है. चढ़ने वाले स्टॉक्स में एक्सिस बैंक 1.16 फीसदी तो एलएंडटी 1.10 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. नेस्ले में 1.05 फीसदी तो आईसीआईसीआई बैंक करीब 1 फीसदी ऊपर है. इंडसइंड बैंक 0.83 फीसदी और एचसीएल टेक 0.80 फीसदी बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है.
निफ्टी के क्या हैं हाल
एनएसई के निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बढ़त बनी हुई है और 2 शेयर गिरावट पर हैं. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहा है. निफ्टी में जो दो शेयर गिर रहे हैं उनमें एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर हैं.
बाजार में चढ़ने वाले-गिरने वाले शेयर
बाजार में आज 2161 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 713 शेयरों में गिरावट है. 137 शेयर बिना बदलाव के साथ दिख रहे हैं और बीएसई पर कुल इस समय 3011 शेयरों की ट्रेडिंग चल रही है.
प्री-ओपन में शेयर बाजार की तस्वीर
प्री-ओपनिंग ट्रेड में बीएसई का सेंसेंक्स 387.31 अंक या 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 64751 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 24.55 अंक या 0.13 फीसदी चढ़कर 19255 के लेवल पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें