Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज की तेज है और मार्केट हल्की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इसके साथ बैंक निफ्टी के शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और ये 46,000 के अहम लेवल के ऊपर ही कारोबार कर रहा है. स्टॉक मार्केट में आज कई सेक्टर्स उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.


कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग


आज शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 146.42 अंक या 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 66,531 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 57.00 अंक या 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 19,729.35 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखाने में सफल हुआ है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में आज हरा निशान हावी है. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और बाकी 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है.


सेक्टोरल इंडेक्स का हाल


आज के कारोबार में एफएमसीजी और आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.29 फीसदी का उछाल मेटल शेयरों में देखा जा रहा है. इसके बाद रियल्टी शेयर 0.78 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं ऑटो शेयर 0.76 फीसदी चढ़े हैं और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.50 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


किन शेयरों में है उछाल


सेंसेक्स के शेयरों में आज अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, नेस्ले, टाइटन, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर


आज आईटीसी का शेयर 2.43 फीसदी टूटा है और ये टॉप लूजर बना हुआ है. टेक महिंद्रा 1 फीसदी फिसला है. एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एसबीआई, मारुति, एलएंडटी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, विप्रो के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा था कारोबार


आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 156.10 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 66540.88 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 63.15 अंक या 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 19735.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया नया जॉइंट वेंचर, डेटा सेंटर बिजनेस के लिए इन कंपनियों के साथ मिलाया हाथ