Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार आज फिर तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी के लेवल उछाल के साथ दिखाई दे रहे हैं. बाजार में निवेशकों का रुझान खरीदारी की ओर देखा जा रहा है और इसके असर से स्टॉक मार्केट हरे निशान में कारोबार कर रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की तेजी से बाजार को सहारा मिल रहा है.
कैसी रही आज बाजार की शुरुआत
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 141.44 अंकों की तेजी के साथ 65,759.28 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 58.05 अंकों की तेजी के साथ 19,497.45 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. बैंक निफ्टी में कारोबार खुलने के बाद 119 अंकों की तेजी के साथ 44,864.05 के लेवल देखे जा रहे हैं और ये फिर 45,000 के स्तर की ओर बढ़ रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है और 12 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 28 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है और 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
किन शेयरों में है उछाल
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और इसमें 1.26 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. टाइटन में 0.85 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 0.79 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. कोटक महिंद्रा बैंक 0.70 फीसदी ऊपर है और एनटीपीसी 0.52 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
किन शेयरों में दिख रही है गिरावट
आज के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, इंफोसिस, मारुति, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, एचयूएल, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, नेस्ले, एलएंडटी और टीसीएस के शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
ये भी पढ़ें
Bank License: अब बंद हुए ये 2 बैंक, कई लोगों के डूबे पैसे, इस कारण आरबीआई ने उठाया कदम