Stock Market Opening: आज के बाजार की चाल कल की क्लोजिंग के मुकाबले थोड़ी तेज है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहे हैं. शेयर बाजार के 1200 से ज्यादा शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 200 के करीब शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में शुरुआत में ही तेजी बढ़ती देखी गई है और इसमें करीब 300 अंक की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
किन स्तरों पर खुला आज बाजार
शेयर बाजार की शुरुआत में आज बीएसई का सेंसेक्स 79.01 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 66,434 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 52.75 अंक या 0.27 फीसदी की ऊंचाई के साथ 19,733 पर कारोबार की ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 8 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 15 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो आज फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी के ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में 0.77 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और पीएसयू बैंक 0.41 फीसदी की तेजी पर ट्रेडिंग दिखा रहे हैं.
किन शेयरों में है उछाल
सेंसेक्स में एलएंडटी का शेयर करीब 4 फीसदी ऊपर है और टॉप गेनर बना हुआ है. इसके अलावा टाटा मोटर्स 2.66 फीसदी, आईटीसी 1.72 फीसदी, पावरग्रिड 1.67 फीसदी और सन फार्मा 0.79 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
इसके अलावा सेंसेक्स के एचसीएल टेक, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, जेएयडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआई के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार दिखाई दे रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर
एचडीएफसा बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें