Stock Market Opening: बाजार में जबरदस्त उछाल, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स 62800 के पार
Stock Market Opening: शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी से आज निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं और बैंक निफ्टी ने तो बाजार में जोरदार उत्साह का संचार कर दिया है.
![Stock Market Opening: बाजार में जबरदस्त उछाल, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स 62800 के पार Stock Market Opening today is with huge gains and Bank Nifty at new record high Stock Market Opening: बाजार में जबरदस्त उछाल, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स 62800 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/705c4b524ff0a59a841bca0856df7cdf1685103154632267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ खुला है. वहीं सबसे ज्यादा कमाल बैंक निफ्टी दिखा रहा है और इसने ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. आज बैंक निफ्टी में 44276 के लेवल पर कारोबार खुला है और पहली बार 44300 के पार शुरुआती कारोबार में ही निकल चुका है. बैंक निफ्टी 14 दिसंबर 2022 के बाद नए रिकॉर्ड हाई पर आया है.
शेयर बाजार कैसे खुला
भारतीय शेयर बाजार में आज बीएसई का सेंसेक्स 299.85 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 62,801.54 पर खुला है और इसमें और तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 119.80 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 18,619.15 पर ओपन हुआ है.
बैंक निफ्टी में नया रिकॉर्ड हाई बना
प्री-ओपन में बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है और 44276 पर सैटल हुआ है. बाजार खुलने के समय बैंक निफ्टी 258.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 44276 पर खुलने में कामयाब रहा है. बैंक निफ्टी में बाजार खुलने के बाद शुरुआती मिनटों में ही 320 अंकों का उछाल दर्ज किया जा चुका है और पहली बार बैंक निफ्टी ने आज 44300 के लेवल पार करके बैंक सेक्टर के लिए बुलिश होने का संकेत दे दिया है.
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स में करीब 500 अंकों का उछाल देखा जा रहा था और ये 491.13 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 62,992.82 पर आ गया है. साफ है कि आज सेंसेक्स 63000 के लेवल को फिर से छू सकता है. वहीं एनएसई का निफ्टी 131.60 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 18,630.95 पर आ गया है. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 2 शेयर ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है और केवल 9 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं चढ़े
एमएंडएम में करीब 3 फीसदी, एचडीएफसी में 1.76 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 1.66 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. बजाज फिनसर्व 1.45 फीसदी और एचडीएफसी बैक में 1.39 फीसदी की ऊंचाई देखी जा रही है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.01 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा भारती एयरटेल, नेस्ले, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, आईटीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, विप्रो, एचयूल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी के साथ टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
ये शेयर हैं गिरावट पर
सेंसेक्स में एचसीएल टेक, सन फार्मा और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 3 शेयर ही गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)