Stock Market Opening: शेयर बाजार ने ओपनिंग के एक घंटे से पहले ही नई ऐतिहासिक ऊंचाई छू ली है और एनएसई निफ्टी ने 23,420.35 का नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है. इसने अपने पहले के उच्चतम स्तर 23,411.90 को पार कर लिया है. हालांकि सेंसेक्स ने अभी नया हाई नहीं बनाया है और आज ये 76,967.73 तक के ऊपरी स्तर तक गया था, जो इसके 77,079 के हाई लेवल से कुछ ही अंक पीछे है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है और आईटी इंडेक्स से आज भी बाजार को सपोर्ट मिला है. आईटी इंडेक्स में बाजार खुलते ही 400 अंकों का उछाल देखा गया और बैंक निफ्टी भी बढ़त के हरे निशान में है. आज ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में बढ़त बनी हुई है और निफ्टी रियलटी इंडेक्स में गिरावट है. अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल बरकरार है. बीएसई का सेंसेक्स 222.52 अंकों या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 76,679 के लेवल पर ओपन हुआ था. एनएसई का निफ्टी 79.60 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 23,344 के लेवल पर खुला है.
BSE का मार्केट कैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर
BSE का मार्केट कैप 429.44 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है और ये इसका ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है जबकि 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टाटा मोटर्स के शेयर 1.40 फीसदी बढ़त के साथ टॉप गेनर बना हुआ है. एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा स्टील, पावरग्रिड और भारती एयरटेल के शेयर भी सबसे ज्यादा चढ़े हैं. गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाइटन, एचयूएल, आईटीसी और नेस्ले के शेयरों के नाम शामिल हैं.
निफ्टी के शेयरों का अपडेट
निफ्टी के 50 में से 41 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बीपीसीएल 2.04 फीसदी ऊपर है और टाटा मोटर्स 1.91 फीसदी चढ़ा है. कोल इंडिया ने 1.85 फीसदी की बढ़त दिखाई है. एचसीएल टेक और एलटीआई माइंडट्री 1.59 फीसदी की समान उछाल पर कारोबार कर रहे हैं.
बीएसई का शेयर अपडेट
बीएसई पर इस समय 3338 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 2508 स्टॉक्स में उछाल देखा जा रहा है. 729 शेयरों में गिरावट है जबकि 101 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 165 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 28 शेयरों में गिरावट है. 142 शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर बने हुए हैं और 12 शेयर निचले स्त पर हैं.
ये भी पढ़ें