Stock Market Opening: कल की भारी गिरावट के बाद आज भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही शुरुआत होने का अंदेशा था, हालांकि आज शेयर बाजार में तेजी लौटने से निवेशेकों को राहत मिल चुकी है. कल की भारी गिरावट पर क्लोजिंग के बाद आज खरीदारी के मौके वापस मिले हैं. बैंक निफ्टी ने आज ओपनिंग मिनटों में 205 अंकों के उछाल के साथ तेजी दिखाई है.


सुबह 10.40 बजे बाजार में गिरावट लौटी


सुबह 10.40 बजे बीएसई सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. बीएसई सेंसेक्स 107.97 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 84,191.81 पर आ गया है. इसके अलावा एनएसई निफ्टी में 36.80 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 25,774.05 पर कारोबार देखा जा रहा है.


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसक्स आज 84,257.17 पर खुला है और इसमें बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और इसमें 25,788.45 पर कारोबार देखा जा रहा है. 


किन शेयरों में बन रहा पैसा


टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंफोसिस, एलएंडटी के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और ये टॉप गेनर्स बने हुए हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एमएंडएम का शेयर भी है. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 10 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, सन फार्मा, एचयूएल और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों का नाम है.




बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछला


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 475 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है. 3189 शेयरों में आज बीएसई पर ट्रेड देखा जा रहा है जिसमें से 2072 शेयरों में तेजी है और 986 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 131 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ हैं. 


निफ्टी के किन शेयरों में आज तेजी-गिरावट


निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. टॉप गेनर्स की बात करें तो टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के नाम शामिल हैं. गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाइटन, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में सुस्ती देखी जा रही है.


प्री-ओपन में बाजार में गिरावट


बीएसई सेंसेक्स में 39 अंकों की गिरावट के साथ 84260 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा था और एनएसई निफ्टी में 22.40 अंकों की कमजोरी के साथ 25788 के लेवल पर ट्रेड देखा जा रहा था.


ये भी पढ़ें


ATF Price Reduced: फेस्टिव सीजन में सस्ते हो सकते हैं हवाई टिकट, एटीएफ के दाम घटे