Stock Markt Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज हल्की तेजी के साथ हुई है. फार्मा शेयरों में खासी गिरावट देखी जा रही है लेकिन ऑटो शेयर ऊपर बने हुए हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक की तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी बैंक में 43564 के लेवल पर ट्रेड चल रहा है और ये तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 61.12 अंक चढ़कर 66,084 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 16.60 अंक ऊपर रहकर 19,828 के लेवल पर ओपन हुआ है. बैंक निफ्टी के सभी 12 बैंकिग स्टॉक्स बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा दिख रहा हाल
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 12 शेयरों में गिरावट है. बाजार खुलने के ठीक एक घंटे बाद यानी 10.15 बजे इसके टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक 1.29 फीसदी ऊपर है. नेस्ले 0.80 फीसदी चढ़ा है और विप्रो 0.77 फीसदी की उछाल के साथ बना हुआ है. एसबीआई 0.70 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.53 फीसदी और एमएंडएम 0.52 फीसदी की बढ़त पर है.
निफ्टी की कैसी है तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और 24 शेयर गिरावट पर हैं. सबसे ज्यादा बजाज ऑटो 2.67 फीसदी ऊपर है और हीरो मोटोकॉर्प में 2.34 फीसदी की उछाल है. आयशर मोटर्स 1.38 फीसदी चढ़ा है और इस तरह निफ्टी 50 के तीनों टॉप के शेयर ऑटो सेक्टर से हैं. अडानी पोर्टस 1.20 फीसदी की तेजी दिखा रहा है जबकि इंडसइंड बैंक 1.15 फीसदी की ऊंचाई दर्शा रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स का मिजाज जानें
मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स की गिरावट ने बाजार को थोड़ा निराश किया है लेकिन आज ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं. सबसे अधिक 1.36 फीसदी की तेजी रियल्टी सेक्टर है. पीएसयू बैंक 0.42 फीसदी चढ़े हैं तो बैंक निफ्टी में 0.37 फीसदी मजबूती है. ऑटो सेक्टर 0.32 फीसदी की बढ़त पर हैं.
ये भी पढ़ें
CNG Price Hike: दिल्ली-NCR में रहने वालों को झटका, महंगी हो गई सीएनजी- इतने बढ़े दाम