Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा-निफ्टी 21400 के नीचे फिसला
Stock Market Opening Today 18 December: भारतीय शेयर बाजार पिछले पूरे हफ्ते धमाकेदार तेजी दिखाने के बाद आज नए हफ्ते में गिरावट के साथ ओपन हुए हैं.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा-निफ्टी 21400 के नीचे फिसला Stock Market Opening today on decline mode Sensex dips more then 300 points and Nifty below 21400 level Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा-निफ्टी 21400 के नीचे फिसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/7cbfdcc11cedc9d0bfca15cb7444dd581698292685526121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार गिरावट दिखा रहे हैं. बैंक निफ्टी की 200 अंकों की शुरुआती गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा और मिडकैप की तेजी से भी बाजार कुछ खास सपोर्ट नहीं ले पाया.
कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 46.40 अंकों की गिरावट के बाद 71,437 के लेवल पर ओपन हुआ और बाजार खुलते ही इसमें जबरदस्त गिरावट आ गई. एनएसई का निफ्टी 21.85 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 21,434 के लेवल पर ओपन हुआ है. 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 327.32 अंक या 0.46 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 71,156 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी इस समय 79.35 अंकों या 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,377 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 16 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है. टॉप गेनर्स में सन फार्मा 1.35 फीसदी, टाइटन 0.93 फीसदी, टाटा स्टील 0.66 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.66 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. टॉप लूजर्स में पावर ग्रिड 1.22 फीसदी, आईटीसी 1.18 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.16 फीसदी, जेसडब्ल्यू स्टील 1.08 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.93 फीसदी की गिरावट पर बने हुए हैं.
ओपनिंग के समय बैंक निफ्टी की हालत
बैंक निफ्टी में आज जोरदार गिरावट देखी गई और बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी 201 अंक टूटकर 47942 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. हालांकि पांच मिनट बाद इसमें रिकवरी आई और ये 48068 के लेवल पर आ गया है. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 43.08 अंक गिरकर 71440 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 18.60 अंक गिरकर 21438 के लेवल पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें
SGB Scheme: सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तीसरी सीरीज आज से खुली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)