Stock Market Opening: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा और इसमें नीतिगत ब्याज दरों के तहत रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ने की संभावना है. इस आशंका के चलते ही बाजार के लिए थोड़ा डर है क्योंकि बढ़ती ब्याज दरों के दौर में एक और रेट हाइक निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर डाल सकता है. इसी के कारण स्टॉक मार्केट की शुरुआत थोड़े निचले लेवल पर हुई है.


कैसे खुला आज बाजार


आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 62.30 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 59,627.01 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद 17,533.85 के स्तर पर ओपन हुआ है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की चाल


आज सुबह बाजार खुलने के 5 मिनट बाद 9.20 बजे सेंसेक्स के 30 में से केवल 9 शेयर ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 18 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेड हो रहा है और 32 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स की चाल


आज सेक्टोरल इंडेक्स में केवल ऑटो, मीडिया, हेल्थकेयर, फार्मा और ऑयल एंड गैस के शेयरों में ही तेजी है और बाकी सभी इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईटी शेयर आज सबसे ज्यादा 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एफएमसीजी शेयरों में 0.40 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 


सेंसेक्स के शेयरों में आज क्या है तस्वीर


आज सबसे ज्यादा 1.06 फीसदी का उछाल रिलायंस इंडस्ट्रीज में देखा जा रहा है. एसबीआई 0.63 फीसदी और एलएंडटी 0.55 फीसदी ऊपर है. इनके अलावा इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और सन फार्मा में भी मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


SEBI ने जोखिम मुक्त रिटर्न का वादा करने वालों पर कसा शिकंजा, कठिन शब्दों के इस्तेमाल पर भी रोक