Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स-निफ्टी की मामूली हरे दायरे में शुरुआत
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज सपाट ओपनिंग देखने को मिली है और आज कई तरह से इवेंटफुल दिन होने के साथ ही शेयर बाजार भी धीरे-धीरे रंग में आ रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज सपाट देखी जा रही है और बाजार की ओपनिंग हल्के हरे निशान के साथ ही होने में कामयाब रही है. आज सितंबर सीरीज की शुरुआत फ्लैट यानी सपाट दिखाई दे रही है. आज कई तरह के आर्थिक बदलाव हुए हैं और कमर्शियल गैस सस्ती हुई है और एटीएफ के दाम में भारीभरकम उछाल देखा गया है. इन सब के अलावा आईपीओ को लेकर भी सेबी के नए नियमों को आज से लागू कर दिया गया है.
आज पहली सितंबर को बाजार कैसा खुला
बीएसई का सेंसेक्स 24.10 अंकों की तेजी के साथ 64,855 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत दिखाने पर कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 4.35 अंक की मामूली तेजी के साथ 19,258 के लेवल पर खुला है.
जापान का बाजार 33 साल के नए हाई लेवल पर- अमेरिकी बाजार में कल तेजी रही
आज एशियाई बाजारों से शानदार संकेत आ रहे थे और जापान का बाजार आज 33 साल के उच्च स्तर पर जा पहुंचा है. इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखा गया था. इसका असर भारतीय बाजार पर आ गया है और शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने में कामयाब रहे थे जबकि बाजार का प्री-ओपनिंग संकेतक गिफ्ट निफ्टी में बाजार खुलने से पहले लाल निशान देखा जा रहा था.
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मामूली तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा था. सेंसेक्स में 2.27 अंक की नाममात्र की तेजी के साथ 64833 के लेवल पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 6.45 अंकों की मामूली तेजी के साथ 19260 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 13 शेयरो में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें
LPG Price Cut: रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता, जानें अब नई कीमत