Stock Market Opening: ग्लोबल बाजार से कोई खास सपोर्ट नहीं मिलने की वजह से आज भारतीय बाजार के लिए अच्छे संकेत नहीं थे, लिहाजा बाजार की शुरुआत लगभग सपाट लेवल पर हुई है. शुरुआती ट्रेड में बाजार में 1000 शेयर तेजी पर तो 400 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे पर ओपनिंग मिनटों में इसमें बदलाव देखा गया है. कुल मिलाकर बाजार में इस समय आधे शेयरों में तेजी है और आधे शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 6.53 अंक गिरकर 62,839.85 के लेवल पर ओपन हुआ है और एनएसई का निफ्टी 8 अंक की तेजी के साथ 18,606.65 पर खुल पाया है. इस लिहाज से देखा जाए तो बाजार की शुरुआत सपाट ही हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी के कारोबार में उल्लेखनीय तेजी या गिरावट नहीं है.
मार्केट की प्री-ओपनिंग में कैसा रहा था ट्रेड
आज बाजार के प्री-ओपनिंग ट्रेड में बीएसई का सेसेक्स 9.94 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 62836.44 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 8 अंक चढ़कर 18606.65 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स और निफ्टी का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है और 9 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग चल रही है और 18 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.
किन सेक्टर्स में आज है तेजी
मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 0.39 फीसदी ऊपर एफएमसीजी शेयर हैं और मीडिया शेयरों में 0.34 फीसदी की उछाल बनी हुई है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में 0.33 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. हालांकि बाकी सेक्टर्स भी हरे निशान में हैं पर सभी में बेहद कम तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है.
किन शेयरों में है उछाल
अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, विप्रो, एलएंडटी, एचयूएल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
ये शेयर हैं गिरावट पर
एसबीआई, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और नेस्ले के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें