Stock Market Opening: नए माह के पहले दिन शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, निफ्टी 19800 के नीचे
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज की शुरुआत नाममात्र की तेजी के साथ हुई है लिहाजा बाजार की ओपनिंग को सपाट ही कहा जा सकता है.
Stock Market Opening: नए महीने के पहले दिन शेयर बाजार (Stock Market Opening) से कोई पॉजिटिव संकेत नहीं आ रहे हैं. आज 1 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार की लगभग सपाट शुरुआत हुई है और सेंसेक्स केवल 5 अंक ऊपर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी में 30 अंकों की बढ़त देखी जा रही है. हालांकि बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में इस समय करीब 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज 5.30 अंक की तेजी के साथ 66,532.98 के लेवल पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 30.20 अंक यानी 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 19,784 के लेवल पर खुला है.
BSE सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसके 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो इसके 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
बाजार के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
बाजार के सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो आज फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छी तेजी देखी जा रही है. रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चढ़ने वाले सेक्टर्स की बात करें तो आईटी इंडेक्स में 0.62 फीसदी की उछाल दर्ज की जा रही है और 0.45 फीसदी की तेजी ऑटो शेयरों में है. मेटल शेयर 0.42 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
किन शेयरों में है उछाल
आज सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंफोसिस, आईटीसी, टीसीएस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, विप्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
ITR Filing: इनकम टैक्स विभाग का नया रिकॉर्ड, 31 जुलाई तक दाखिल हुए 6.77 करोड़ से ज्यादा आईटीआर