Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार के लिए नए कारोबारी हफ्ते की ओपनिंग अच्छे संकेत लेकर आई है. शेयर बाजार की तेजी में मिडकैप, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तेजी से सहारा मिल रहा है. बैंक निफ्टी हालांकि बाजार खुलते ही फिसल गया है पर फार्मा शेयरों की अच्छी तेजी से बाजार को जोश मिला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बढ़त से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिल रहा है और बीपीसीएल का शेयर निफ्टी और सेंसेक्स दोनों जगह टॉप गेनर्स बना हुआ है.


कैसी रही शेयर बाजार की मंडे ओपनिंग


बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 87.10 अंक या 0.12 फीसदी की ऊंचाई के साथ 72,113 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 36.80 पॉइंट्स या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 21,747 के लेवल पर ओपन हुआ है.


सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर


बाजार खुलने के आधे घंटे के बाद सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट आ चुकी थी. बीएसई का सेंसेक्स 201.46 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के बाद 71,824 पर आ पहुंचा है. सेंसेक्स के चढ़ने वाले स्टॉक्स में बीपीसीएल, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, टाइटन, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर्स हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर जो सुबह उछाल पर था वो आधा घंटा पूरा होने के बाद गिरावट पर आ गया है. सेंसेक्स के 30 मे से केवल 10 शेयर ही तेजी पर थे और 20 शेयरों में गिरावट का लाल रंग हावी बना हुआ है.


सुबह 9.44 बजे निफ्टी का हाल


बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर निफ्टी में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या घटी थी और बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरी थी. सुबह 9.44 बजे निफ्टी के 50 में से मात्र 21 शेयर ही तेजी के साथ दिख रहे हैं और 29 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में बीपीसीएल 1.24 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.12 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. ओएनजीसी 0.67 फीसदी, भारती एरटेल 0.66 फीसदी और आयशर मोटर्स में 0.62 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.


ये भी बढ़ें


देश के बिजनेस लीडर्स को नागवार गुजरा मालदीव का PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान, उठा लिया ये बड़ा कदम