Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 73,950 के ऊपर, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई है, जिसमें बैंक निफ्टी ने 48,100 के करीब कारोबार करके बाजार को सहारा दिया है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज दमदार शुरुआत हुई है और बैंक निफ्टी ने ओपनिंग में 48,100 के पास कारोबार दिखाकर बाजार को सपोर्ट दिलाया है. स्मॉलकैप इंडेक्स आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है और इसमें कल से दिखी तेजी लगातार जारी है. आज के सेक्टोरल इंडेक्स में देखें तो एफएमसीजी सेक्टर ही केवल गिरावट के लाल दायरे में है. मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई के सेंसेक्स ने 219.12 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त लेकर 73,957 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखाई है. एनएसई का निफ्टी 53.55 अंक या 0.24 फीसदी की ऊंचाई के साथ 22,421 के लेवल पर खुला है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 401.45 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें 2860 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. इसमें से 2174 शेयरों में बढ़त के साथ तेजी देखी जा रही है. 591 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 95 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है. 123 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 32 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 5 शेयर गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 1.26 फीसदी बढ़त के साथ सबसे आगे है. टाटा स्टील 1.18 फीसदी, नेस्ले 0.97 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.77 फीसदी और टाटा मोटर्स 0.66 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में एचयूएल 0.48 फीसदी, टाइटन 0.28 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.27 फीसदी टूटे हैं. इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी के शेयर गिरावट पर दिख रहे हैं.
बैंक निफ्टी ने भरा जोश
बैंक निफ्टी ने बाजार में जोश भरा है और इसके 12 में से 9 शेयर उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
सैम पित्रोदा ने भारत में अमीरों की दौलत लेने पर कानून बनाने की वकालत की, विरासत टैक्स का किया जिक्र