Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़कर 65400 के पार, निफ्टी 200 पॉइंट उछला
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की धमाकेदार तेजी के साथ ओपनिंग हुई और कल शेयर बाजार के अवकाश के बाद आज बाजार उत्साह के साथ खुला. निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर जोरदार बढ़त दिखा रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत हुई है और सेंसेक्स तो 500 अंकों से ज्यादा चढ़कर खुला है. निफ्टी में 200 अंकों की शानदार बढ़त के साथ पॉजिटिव शुरुआत हुई है. इंडसइंड बैंक आज जोरदार तेजी के साथ खुला है और बैंकिंग सेक्टर को सपोर्ट दे रहा है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 527 अंक या 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 65,461 के लेवल पर खुला है. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 207.85 अंक या 1.07 फीसदी की उछाल के साथ 19,651 के लेवल पर ओपन हुआ है.
बाजार के चढ़ने-उतरने वाले शेयर
बीएसई पर इस समय 2829 शेयरों का ट्रेड चल रहा है और इसमें से 2121 शेयरों में उछाल बना हुआ है. कुल 550 शेयरों में गिरावट है और 158 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो में एडवांस यानी चढ़ने वाले शेयर हावी हैं और डेक्लाइन यानी गिरने वाले शेयरों की संख्या कम है.
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 5 शेयर ऐसे हैं जो लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी बनी हुई है और 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
सेक्टोरल इंडेक्स का क्या है हाल
निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा 2.42 फीसदी का उछाल रियल्टी सेक्टर में है. मेटल शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त है और आईटी स्टॉक्स 1.94 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. पीएसयू बैंक 1.10 फीसदी और निफ्टी बैंक 1 फीसदी की अपसाइड के साथ दिख रहा है.
प्री-ओपन में भी बाजार में उछाल
आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 287 अंक या 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 65220 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 84.35 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 19527 के लेवल पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें
अमेजन ने 180 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस डिवीजन में कर दी साल की दूसरी छंटनी