Stock Market Opening: साल 2023 के आखिरी कारोबारी दिन आज 29 दिसंबर को शेयर बाजार की चाल धीमी पड़ गई है. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के लाल निशान के साथ खुले हैं. आज ही जनवरी सीरीज की शुरुआत भी हो चुकी है और इसकी शुरुआत गिरावट के साथ हुई है.


कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग


आज के कारोबार के दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 58.79 अंक की गिरावट के साथ 72,351 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखा पाया है. एनएसई का निफ्टी 41.05 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 21,737 के लेवल पर खुला था.


सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर


सेंसेक्स के 30 में से केवल 9 शेयरों में ही तेजी देखी गई है और 21 शेयरों की मौजूदगी गिरावट के लाल दायरे में देखी जा रही है. सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स में देखी जा रही है और मारुति में 0.63 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. बजाज फिनसर्व 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ बना हुआ है और सन फार्मा 0.55 फीसदी की उछाल पर है. एचयूएल में 0.51 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.


सेंसेक्स की कंपनियों का ऐसा रहा हाल


सेंसेक्स कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे. वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयरों को फायदा हुआ.


एशियाई बाजारों में कैसा रहा कारोबार


एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई और हॉन्गकॉनेग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा. वहीं अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.


तेस की कीमतों पर भी गिरावट का असर


ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क क्रूड 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,358.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.


कैसी रही मार्केट की प्री-ओपनिंग


मार्केट की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 25.10 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 21753.60 के लेवल पर था और बीएसई का सेंसेक्स 58.57 अंक फिसलकर 72351.61 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


Nifty Bank F&O expiry: बदल गया निफ्टी बैंक की एफएंडओ एक्सपायरी का दिन, अब गुरुवार के बजाय इस खास दिन होगा काम