Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट स्तरों पर हुई है और सेंसेक्स में कोई चेंज नहीं है. निफ्टी मामूली तेजी के साथ 18300 के लेवल पर ओपन हुआ है. बैंक निफ्टी खुलते ही लाल निशान में फिसला और 52 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. 


कैसा खुला आज बाजार


बीएसई का सेंसेक्स आज 0.15 अंक की सपाट चाल के साथ 61,932.32 पर खुला है और कल इसमें 61,932.47 के लेवल पर क्लोजिंग मिली थी. इस तरह बाजार पूरा सपाट ओपनिंग दिखा रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 13.95 अंक की मामूली तेजी के साथ 18,300.45 पर जाकर खुला है.


बाजार खुलने के आधे घंटे बाद शेयर बाजार में ऐसा रहा हाल


बाजार खुलने के आधे घंटे बाद सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. ये 121.79 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के बाद 61,810.68 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की तस्वीर


सेंसेक्स के 30 में से केवल 11 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 19 शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो 17 शेयरों में आज तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है. इसके अलावा 33 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के लाल दायरे में ट्रेड कर रहे हैं.


सेंसेक्स के कौन से शेयर चढ़े


भारती एयरटेल के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और इंडसइंड बैंक 0.70 फीसदी ऊपर है. एलएंडटी और आईटीसी में 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट 0.48 फीसदी ऊपर है. एसबीआई 0.38 फीसदी और टाटा मोटर्स 0.18 फीसदी चढ़े हैं. नेस्ले, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम के शेयर में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के किन शेयरों में है गिरावट


आज आईटी शेयरों में ज्यादातर गिरावट देखी जा रही है. बाजार के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर हैं. इनमें 0.79-0.61 फीसदी के बीच में गिरावट देखी जा रही है. एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी के शेयरों सहित कई और स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है.


प्री-ओपनिंग में कैसी रही शेयर बाजार की चाल


आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार लगभग सपाट लेवल पर दिखाई दे रहा था. इस ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 5.86 अंक की गिरावट के साथ 61926.61 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी ग्रीन जोन में था और 17.75 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 18304.25 के लेवल पर था.


ये भी पढ़ें


SGX Nifty का नाम बदलकर होगा Gift Nifty, कब से होगा बदलाव और निवेशकों को कैसे मिलेगा फायदा-जानें