Stock Market Opening: नए हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार की चाल अच्छी तेजी पर आगे बढ़ रही है, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में उछाल के दम पर घरेलू शेयर बाजार कुलांचे भर रहा है. 


आज किन लेवल पर हुई बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 318.53 अंकों या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 74,196 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 85.75 अंकों या 0.38 फीसदी की ऊंचाई के साथ 22,561 के लेवल पर ओपन हुआ है. 


सेक्टरवार क्या हैं अपडेट्स


आज सेक्टरवार कारोबार देखें तो आईटी, एफएमसीजी, बैंक, ऑटो, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में तेजी और बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा गिरने वाले सेक्टर्स में फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक स्टॉक्स में जोरदार गिरावट बनी हुई है. 


कैसी रही प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल


प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 468.24 अंकों का उछाल दिखाकर यानी 0.63 फीसदी उछलकर 74346 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था जबकि एनएसई का निफ्टी 116.85 अंक या 0.52 फीसदी चढ़कर 22592 पर बना हुआ था. 


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक 4.45 फीसदी की बढ़त लेकर सबसे ज्यादा उछाल पर है और ब्रिटानिया 2.84 फीसदी चढ़ा है. टीसीएस, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर, सन फार्मा, एमएंडएम और आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी है. 


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टाइटन 4.12 फीसदी की गिरावट पर है. इसके बाद कोल इंडिया, एसबीआई, बजाज ऑटो, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है.


निफ्टी के स्टॉक्स का क्या है अपडेट


निफ्टी के 30 स्टॉक्स तेजी पर हैं और 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, ब्रिटानिया, आयशर मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है. टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा 4 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है.


इंडिया VIX में भारी तेजी


इंडिया वॉलिटेलिटी इंडेक्स में भारी तेजी देखी जा रही है और ये 11 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


सऊदी अरब का ये फैसला तेल के दामों पर भारी, अचानक बढ़े क्रूड के दाम-आगे भी चढ़ने की आशंका