Stock Market Opening: शेयर बाजार की मजबूती आज भी जारी है और इसके दम पर निफ्टी और सेंसेक्स ने इसमें नया रिकॉर्ड बना लिया है. सेंसेक्स ने 67,083.42 का नया रिकॉर्ड लेवल छू लिया है. सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी ने भी नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया है.


आज निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर


निफ्टी के नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने का सिलसिला जारी है और आज बाजार खुलते ही निफ्टी ने 19,828.90 का हाई लेवल छू लिया है. निफ्टी ने पहले नया रिकॉर्ड हाई बनाया और इसके तुरंत बाद सेंसेक्स ने भी नई बुलंदी को छू लिया.


कैसे खुला बाजार


शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 109.87 अंक यानी 0.16 फीसदी की उछाल के साथ 66,905.01 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 53.70 अंक यानी 0.27 फीसदी की ऊंचाई के साथ 19,802.95 के लेवल पर खुला है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की तस्वीर


सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 9 शेयरों में ही गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


सेक्टोरल इंडेक्स


निफ्टी में ऑटो और पीएसयू बैंक के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऑटो इंडेक्स में 0.34 फीसदी और पीएसयू बैंक में मामूली 0.06 फीसदी की गिरावट है. सबसे ज्यादा 1.46 फीसदी की तेजी मीडिया सेक्टर में देखी जा रही है और इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.94 फीसदी की उछाल दर्ज की जा रही है.


किन शेयरों में है उछाल


एनटीपीसी 4.62 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक 1.99 फीसदी चढ़ा है. पावरग्रिड 1.45 फीसदी ऊपर है और इंफोसिस 0.88 फीसदी की तेजी पर है. टेक महिंद्रा में 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. ये सेंसेक्स के टॉप गेनर्स हैं.

किन शेयरों में है गिरावट


एमएंडएम 0.7 फीसदी टूटा है और मारुति 0.49 फीसदी फिसला है. एशियन पेंट्स में 0.45 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.22 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. टीसीएस 0.17 फीसदी और आईटीसी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

कैसी रही प्री-ओपनिंग में तस्वीर


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 86.27 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 66881.41 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी में 52.85 अंक या 0.27 अंक की तेजी के साथ 19802.10 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


2000 रुपये के नोटों की वापसी से डिपॉजिट 191.6 लाख करोड़ रुपये हुआ, 6 साल के उच्च स्तर पर पहुंचा