Stock Market Opening: शेयर बाजार की चाल आज शानदार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और बैंकिंग शेयरों के साथ साथ मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की उछाल से शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. सेंसेक्स की शुरुआत 72500 के लेवल से ऊपर हुई है. बैंक निफ्टी बाजार खुलते ही 46000 के ऊपर निकल गया है. निफ्टी ऑलटाइम हाई से करीब 80 अंक ही दूर है और हो सकता है कि आज ये ऑलटाइम हाई का नया लेवल बना दे.


आज किन लेवल पर खुला बाजार


आज बीएसई का सेंसेक्स 362.41 अंक या 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 72,548 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी भी 115.65 अंकों या 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 22,045 के ऊपर खुलने में कामयाब रहा है.


बैंक निफ्टी की जबरदस्त तेजी से मिला सपोर्ट 


बैंक निफ्टी भी काफी चढ़कर खुला है और 253.80 अंक या 0.56 फीसदी चढ़कर 45944 के स्तर पर ओपन हुआ है और इसके सभी 12 बैंक शेयरों में उछाल के साथ शुरुआत हुई है. बैंक शेयरों को पीएसयू शेयरों के चढ़ने का भी फायदा मिल रहा है. 


बाजार में चौतरफा तेजी


शेयर बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है और कई इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर देखे जा रहे हैं. निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और मेटल इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है और इन सब की तेजी के दम पर निफ्टी ऑलटाइम हाई के काफी करीब बना हुआ है.


बाजार खुलने के 15 मिनट बाद की तस्वीर


सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर उछाल पर हैं और 8 शेयर गिरावट पर हैं. निफ्टी के 50 में से 38 शेयर उछाल पर हैं और 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर एसबीआई है और ये 2.50 फीसदी चढ़ा है वहीं एक्सिस बैंक 1.82 फीसदी ऊपर है. सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में से एचसीएल 1.17 फीसदी और इंफोसिस एक फीसदी नीचे हैं. 


निफ्टी के टॉप गेनर्स में से एसबीआई 2.88 फीसदी चढ़ा है और कोल इंडिया 2.56 फीसदी बढ़ोतरी पर है. एक्सिस बैंक 2.09 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ 1.67 फीसदी की उछाल पर है. निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.23 फीसदी और इंफोसिस 1.21 फीसदी नीचे हैं. पावरग्रिड 0.58 फीसदी और बीपीसीएल 0.57 फीसदी टूटे हैं. आईटी शेयर विप्रो 0.55 फीसदी की गिरावट पर है.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा शेयर बाजार


प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 291 अंकों की उछाल के साथ 0.40 फीसदी चढ़कर 72477 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 83.70 अंक या 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 22013 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.


ये भी पढ़ें


ICICI बैंक-वीडियोकॉन लोन मामले में चंदा कोचर, उनके पति की गिरफ्तारी अवैध थी-बॉम्बे हाई कोर्ट