Stock Market Opening: बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 360 अंक चढ़कर 61800 के पास खुला, नए शिखर पर बैंक निफ्टी
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार मेंआज जोरदार तेजी के साथ कारोबार खुला है और ओपनिंग मिनटों में ही बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर आ गया है. सेंसेक्स और निफ्टी भी शानदार उछाल दिखा रहे हैं.
![Stock Market Opening: बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 360 अंक चढ़कर 61800 के पास खुला, नए शिखर पर बैंक निफ्टी Stock Market Opening today showing huge gains Bank Nifty at record high level Stock Market Opening: बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 360 अंक चढ़कर 61800 के पास खुला, नए शिखर पर बैंक निफ्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/27e091c2595131ceef7c0f84b70527eb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजारों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो रहा है और बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई है. ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट के साथ एसजीएक्स निफ्टी में भी उछाल देखा जा रहा है और बाजार हरे निशान में खुले हैं. आज बैंक निफ्टी ने फिर से रिकॉर्ड हाई लेवल दिखाया है और ये 42600 के पार निकल गया है. इसके अलावा आज मेटल सेक्टर में भी मजबूती बनी हुई है और आईटी सेक्टर में लिवाली देखी जा रही है. आज बाजार की उछाल को लार्जकैप का तो सहारा है ही, मिडकैप और स्मॉलकैप भी अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं.
कैसा खुला बाजार
शेयर बाजार की शुरुआत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 360.75 अंक यानी 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 61,779.71 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 81 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 18,325.20 के लेवल पर ट्रेड ओपन हुआ है.
बैंक निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी
बैंक निफ्टी आज बाजार खुलते ही 144 अंकों या 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 42604 पर आ गया है और ये इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. नए शिखर पर बैंक निफ्टी को पहुंचाने में आज इंडसइंड बैंक का बड़ा हाथ है और ये बैंक शेयरों में टॉप गेनर बना हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के 50 में से 37 शेयरो में बढ़त देखी जा रही है और 10 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 3 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बाजार और बैंक निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार की शुरुआत 18300-18350 के स्तर के आसपास हो सकती है और इसके दिन के कारोबार में 18200-18500 के स्तर के आसपास रहने की उम्मीद है. बाजार के लिए नजरिया ऊपर का ही है. आज बाजार के ऊपर के सेक्टर्स में पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया शामिल रह सकते हैं और रियल्टी, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा के साथ ऑटो सेक्टर में कमजोरी रह सकती है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसके आज 42200-42700 के बीच की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है और दिन के लिए नजरिया ऊपर का ही है.
निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 18300 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18380 स्टॉपलॉस 18250
बिकवाली के लिएः 18200 के नीचे बेचें, टार्गेट 18120 स्टॉपलॉस 18250
सपोर्ट 1 -18170
सपोर्ट 2- 18090
रेसिस्टेंस 1- 18290
रेसिस्टेंस 2 -18340
बैंक निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 42500 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 42700 स्टॉपलॉस 42400
बिकवाली के लिएः 42300 के नीचे बेचें, टार्गेट 42100 स्टॉपलॉस 42400
सपोर्ट 1- 42365
सपोर्ट 2- 42275
रेसिस्टेंस 1- 42530
रेसिस्टेंस 2- 42600
प्री-ओपनिंग मार्केट में कैसा है हाल
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 357.22 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 61776 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 82.15 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 18326.35 पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें
Layoffs: HP Inc ने किया छंटनी का एलान, 4,000 से 6,000 एंप्लाइज की नौकरी खतरे में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)