Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो मिलीजुली हुई पर बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ऊंचाई के दायरे में आ गए हैं. सेंसेक्स 73,000 के ऊपर निकल गया है और निफ्टी 22,155 तक चढ़ गया है. बैंक निफ्टी में ज्यादा तेजी नहीं है लेकिन आईटी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई सेंसेक्स 79.41 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 72,696 पर खुला और एनएसई निफ्टी 8.85 की मामूली तेजी के साथ 22,112 पर खुला है.
सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 9 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट का सामना कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी जेएसडब्ल्यू स्टील में है और ये 1.79 फीसदी ऊपर है. पावरग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के शेयर भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
निफ्टी के स्टॉक्स की तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 31 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी का टॉप गेनर आज श्रीराम फाइनेंस है जो 3.27 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी बढ़त दिखा रहे हैं. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है और अडानी पोर्ट्स एक फीसदी नीचे है. अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर्स के शेयर भी गिरावट पर हैं.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 400 लाख करोड़ रुपये के पास लौटा
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 399.16 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इस समय बीएसई पर 3036 शेयर ट्रेड हो रहे हैं जिसमें से 2175 शेयर बढ़त पर हैं और 738 शेयर गिरावट पर हैं. 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. 117 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 52 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है.
मेटल, मीडिया, रियल्टी शेयरों में उछाल
मेटल, मीडिया, रियल्टी शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और मेटल स्टॉक्स 1.20 फीसदी चढ़े हैं. मीडिया सेक्टर में 0.88 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. ऑटो शेयर भी 0.81 फीसदी की उछाल दिखाने में कामयाब हो पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बड़ा कदम, टैक्सपेयर्स को दी ये नई सुविधा जिससे होगी आसानी